Discovery of the world’s largest marine treasure

संसार के सबसे बड़े समुद्री खजाने की खोज

बरमूडा ट्राइएंगल जहाजों को निगलने के लिए कुख्यात रहा है इन्हीं कहानियों और अनसुलझी गुत्थियों के बीच एक जहाज समुद्र के गहराइयों में ऐसा भी समा गया जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा खजाना ( सोना-चांदी ) ले जाया जा रहा था|
स्पेन का ‘सैन जोस’ नामक समुद्री जहाज जहाज 20 अरब डॉलर(करीब पौने 2 लाख करोड़ रुपये) के खजाने के साथ कोलंबिया के पास से करीब 300 साल पहले 08 जून 1708 ईस्वी में समुद्र की गहराई में समा गया था हालांकि इस जहाज के डूबने का कारण कोई रहस्य न होकर विरोधी सेना का आक्रमण था| जहाज में सवार करीब 600 लोगों में से मात्र 10-15 लोग ही बच पाये थे|
Discovery of the world's largest marine treasure
World History Encyclopedia
अब इस खजाने को पाने के लिए तीन देशों में विवाद चल रहा है| अमेरिका की एक खोज कंपनी का दावा है कि उसने इस जहाज मलबे के पता 1981 में ही ढूंढ लिया था जबकि कोलंबिया सरकार ने 2015 में इस मलबे तक पहुँचने में सफलता पाई| स्पेन का दावा है कि खजाना उसके राजा से सम्बंधित है अतः खोज के बाद उसे खजाने से उसे भी उसका हिस्सा मिलना चाहिए वहीँ कैरिबियाई द्वीपों के देश अपने से निकटता होने के कारण मुआवजा देने की मांग कर रहे है|
गौरतलब है कि अभी खजाने तक पहुँचा नही जा सका है और खजाने के आकार के बारे में ये सिर्फ एक अनुमान है इसके अतिरिक्त इस खजाने को बाहर निकालने में करीब 10 अरब डॉलर के खर्च का अनुमान है जो खजाने के आकार से आधा है|

1 thought on “Discovery of the world’s largest marine treasure”

Leave a Comment

WhatsAppFacebookXShare
Exit mobile version