MODI की लिस्ट में अगला नंबर योगी का…” अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

शराब घोटाले में इक्यावन दिन जेल में रहें अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi पर तीखा औऱ एक रणनीतिक राजनीतिक हमला बोला है| अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि Modi की एक ही रणनीति है जिसका नाम है वन नेशन-वन लीडर जिसके तहत वे किसी भी नेता को राष्ट्रीय स्तर पर उभरते हुए नही देख सकते| इसी नीति के तहत उन्होंने कई राजनेताओं की राजनीति खत्म कर दी और इसमें अब अगला नंबर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का है|

केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हमला BJP पर

केजरीवाल ने अपने आप को बजरंगबली का भक्त बताते हुए बोला कि मै उन्हीं की कृपा से बाहर आया हूँ| एक तरफ जहां BJP अपने आप को धर्म की राजनीति का चैंपियन समझती है वहीं केजरीवाल द्वारा सुबह हनुमान जी के मंदिर जाकर चुनाव प्रचार की शुरुआत करना और रिहाई में बजरंग बली की कृपा बताकर उस धर्म की राजनीति को बैलेंस करने का काम किया है|
दूसरी तरफ केजरीवाल ने BJP के कई वरिष्ठ नेताओं का नाम गिनवाते हुए कहा कि Modi अपने सिवा किसी को नेता नही मानते इसी कारण उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे औऱ रमनसिंह को किनारे कर उनकी राजनीति खत्म कर दी| केजरीवाल ने बोला कि मोदी के स्वभाव में तानाशाही है वे अपने आगे किसी को राष्ट्रीय स्तर पर उभरता हुआ नही देख सकते| आने वाले समय में वे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी राजनीतिक तौर पर ठिकाने लगा देंगे|

अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का

केजरीवाल ने कहा कि यदि Modi इस बार लोकसभा का चुनाव जीत जाते है तो दो महीने के भीतर योगी को मुख्यमंत्री के पद से हटा देंगे| अरविंद केजरीवाल ने ये भी बोला कि योगी को हटाने से पहले उन्हें बदनाम किया जाएगा, उनकी टीम को तोड़ा जाएगा और उनके खिलाफ बगावत का चक्रव्यूह रचकर उन्हें किनारे कर दिया जाएगा|

क्या मायने है इस बयान के?

केजरीवाल द्वारा BJP के वरिष्ठ नेताओं और योगी आदित्यनाथ पर दिया गया बयान असल में एक रणनीति है| अभी करीब पिछले महीने से उत्तरप्रदेश के राजपूतों में ये चर्चा सुनने को मिल रही थी कि BJP राज्य से राजपूतों की राजनीति को कमजोर करना चाहती है जिसके विरोध में पश्चिम उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बड़ी बड़ी रैलियों का आयोजन भी किया गया था|
जनरल वी.के.सिंह का टिकट काटना,लोकसभा टिकटों में राजपूतों की अनदेखी, राजस्थान में वसुंधरा को किनारे रखने और रमनसिंह को मुख्य राजनीति से अलग रखने से राजपूत समाज के मन में संशय है| इसी अविश्वास और संशय को बड़ा करने के लिए केजरीवाल ने ये बयान दिया है जिससे इस समाज और वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों की नाराजगी का लाभ इंडिया गठबंधन को मिल सके|

मोदी की उम्र पर भी तंज

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री Modi की उम्र का जिक्र करते हुए बोला कि Modi और शाह ने कई नेताओं की राजनीति ये कहकर समाप्त कर दी कि 75 साल के बाद उन्हें राजनीति से रिटायरमेन्ट ले लेना चाहिए| BJP ने अपने कई 75 प्लस के नेताओ को या तो मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया था या राज्यपाल बनाकर उन्हें मुख्य राजनीति से दूर कर दिया|
केजरीवाल ने प्रश्न उठाया कि देश के प्रधानमंत्री अगले वर्ष 75 साल के हो जाएंगे तो क्या वे भी राजनीति से सन्यास लेंगे? और अगर वे अगले साल रिटायर होंगे तो BJP बताएं कि उनका अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? क्या Modi 75 साल के नियम को खुद पर लागू करेंगे?

1 thought on “MODI की लिस्ट में अगला नंबर योगी का…” अरविंद केजरीवाल”

Leave a Comment

Exit mobile version