SBI डाल डाल – सुप्रीम कोर्ट पात पात

सुप्रीम कोर्ट SBI के पीछे हाथ धोकर ही पड़ गया

लगता है इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम के मामले में सुप्रीम कोर्ट SBI के पीछे हाथ धोकर ही पड़ गया है| पहले तो सुप्रीम कोर्ट ने SBI को वो वक्त नही दिया जिसकी माँग बैंक ने जानकारी को एकत्रित करने के लिए की थी|सुप्रीम कोर्ट ने समय की डेडलाइन देकर वो काम भी बैंक से 2-3 दिन में ही करवा लिया जिसके लिए बैंक 6 माह का समय मांग रहा था|
अब सुप्रीम कोर्ट ने SBI को बोला है कि वो इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी हर जानकारी डिकोड करके भारतीय निर्वाचन आयोग को सौंपे| सुप्रीम कोर्ट ने बैंक को ये भी बोला है कि 21 मार्च को शाम 5 बजे तक वो सारी जानकारी के साथ ये हलफनामा भी कोर्ट में प्रस्तुत करें कि उसने इस स्कीम से जुड़ी कोई जानकारी छिपाई नही है,जो भी जानकारी उंसके पास थी वो सब उसने कोर्ट को सौंप दी है|
कोर्ट चाहता है कि बैंक बॉन्ड से जुड़े सीरियल नंबर-अल्फान्यूमेरिक नंबर भी डिस्क्लोज़ करें जिससे देश के हर नागरिक को ये पता लग सके कि किस पार्टी ने किस से कितना चंदा लिया है|गौरतलब है कि पिछले 33 दिनों में कोर्ट का ये चौथा सख्त फैंसला है जिससे SBI की जान सांसत में है| SBI के ना-नुकुर और SC की सख्ती से ऐसा लग रहा कि SBI डाल डाल और SC पात पात|

Leave a Comment

Exit mobile version