T-20 World Cup : IPL के रोमांच के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप के महामुकाबलें शुरू

IPL के रोमांच के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप के महामुकाबलें शुरू

इस बार T-20 World Cup -2024 का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की सह-मेजबानी में किया जायेगा| यह पहला अवसर है जब संयुक्त राज्य अमेरिका किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा|

कब शुरू-कब खत्म?

ICC T-20 World Cup की शुरुआत 1 जून से होगी औऱ फाइनल 29 जून को खेला जाएगा| T-20 World Cup 2024 का आगाज मेजबान USA और कनाडा के बीच डलास खेले जाने वाले मैच के साथ 1 जून को होगा
T 20 World Cup0

कितनी टीमें

T-20 World Cup में कुल 20 टीमें भाग लेंगी और टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जायेंगे|

क्या है प्रारूप?

ICC T-20 World Cup में बीस टीमों को 4 समूहों में विभाजित किया गया है। प्रथम लीग चरण में 2 जून से 18 जून तक खेलें गए मैचों के आधार पर प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमों को सुपर-8 में प्रवेश दिया जाएगा। सुपर-8 चरण के मुकाबले 19 जून से 24 जून के बीच खेले जाएंगे।
26 और 27 जून को सेमीफाइनल खेले जाएंगे औऱ फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबडोस में खेला जाएगा|

भारत के मैच

भारत लीग स्तर पर कुल चार मैच खेलेगा|
टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी| वहीं दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा| तीसरा मैच 12 जून को USA से और अंतिम(चौथा) मैच 15 जून को कनाडा से होगा|
उंसके बाद सुपर-8 में जो टीम जगह बनाएंगी उनके आधार पर मुकाबले तय होंगे|

विश्व कप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज|
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान|

ब्रांड एम्बेसडर

आईसीसी पुरुष T-20 World Cup-2024 के लिए चार साल ब्रांड एम्बेसडर की घोषणा की है जिनमें क्रिस गेल,उसेन बोल्ट, युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के नाम शामिल है|

मैचों के प्रसारण

टीवी पर विश्व कप के मैच देखने के लिए तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा लेकिन अगर आप मोबाइल पर मैच देखने के शौकीन हैं तो फिर आपको Disney Hotstar पर जाना होगा| भारतीय दर्शकों को इसके लिए अपनी रात की नींद खराब करनी पड़ेगी क्योंकि अधिकतर मैच देर रात तक खेलें जाएंगे|अधिकतर मैच रात को 8 बजे से 10 बजे के बीच शुरू होंगे|

T-20 World Cup का इतिहास

T-20 विश्वकप की शुरुआत 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट से हुई थी जिसे भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता था| उंसके बाद दूसरा विश्वकप इंग्लैंड में खेला गया जिसे पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ने दो-दो बार T-20 World Cup का खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड ने साल 2012 और साल 2022 में ये ट्रॉफी जीती, जबकि वेस्टइंडीज ने साल 2012 और साल 2016 में ये खिताब अपने नाम किया। इस विश्व कप को 1-1 बार ऑस्ट्रेलिया औऱ वेस्टइंडीज ने भी जीता है|
ये विश्वकप का नौवां संस्करण है| देखना दिलचस्प होगा कि अबके बार कौनसी टीम बाजी मारती है|
T-20 World Cup के सभी मैचों के शेड्यूल इस प्रकार से है:-
T-20 World Cup
T-20 World Cup

3 thoughts on “T-20 World Cup : IPL के रोमांच के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप के महामुकाबलें शुरू”

Leave a Comment