कैश की होम डिलीवरी करेगा भारतीय डाक विभाग

अगर आपके पास बैंक या ATM जाने का समय नही है अथवा आप घर बैठे नगदी प्राप्त करना चाहते है तो आपको ये सुविधा भारतीय डाक विभाग देने जा रहा है| हालांकि इसी तरह की सुविधा भारतीय डाक विभाग में कोरोना काल में सीमित समय के लिए औऱ सीमित क्षेत्रों में शुरू की थी किन्तु व्यापक प्रचार-प्रसार नही होने के कारण ये योजना ज्यादा परवान नही चढ़ पाई थी|
अब इसे डाक विभाग ने एक रेगुलर फीचर के तौर पर पूरे देश मे लागू करने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत जैसे वस्तुओं की होम डिलीवरी होती है वैसे ही कैश की होम डिलीवरी भी की जा सकेगी|
कैश की होम डिलीवरी का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डोर स्टेप बैंकिंग का विकल्प चुनना होगा|
डोर स्टेप बैंकिंग पर आपकी सभी बैंकिंग जानकारी को ऑनलाइन भरने के बाद आपको इस सुविधा के लाभ की सहमति देनी होगी इसी के माध्यम से आपकी रिक्वेस्ट भारतीय पोस्ट विभाग के पास पहुँच जाएगी और आपके निकटतम पोस्ट ऑफिस का डाकिया नगदी के साथ आपके घर पहुँच जाएगा|

क्या-क्या जरूरी होगा?

आपके पास किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता हो औऱ वो आधार से जुड़ा हो बस इसी आधार पर डाकिया आपके आधार की बायोमैट्रिक जानकारी का प्रमाणिकरण करेगा औऱ आपको कैश दे देगा|

कितना समय लगेगा,कैश लिमिट क्या रहेगी औऱ क्या कोई चार्ज लगेगा?

डाकिए को आपके घर पर पहुँचने में लगा समय इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके घर से आपके निकटतम डाकघर की दूरी क्या है किंतु फिर भी 24 घण्टे के भीतर आपके पास कैश अवश्य पहुँच जाएगा|
फिलहाल इसमें एक बार के लिए अधिकतम 10,000 रुपये की लिमिट रखी गयी है|
इस सुविधा की सबसे अच्छी बात ये है कि डाक विभाग कैश की होम डिलीवरी का कोई चार्ज(शुल्क) वसूल नही करेगा|
ये सुविधा बुजुर्गों, दिव्यांगों औऱ कामकाज में अतिव्यस्त लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी|

1 thought on “कैश की होम डिलीवरी करेगा भारतीय डाक विभाग”

Leave a Comment

Exit mobile version