निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काई मेट ने भविष्यवाणी की है कि इस बार देश में अच्छी बारिश होगी| स्काइमेट के निदेशक जतिनसिंह ने बताया कि इस बार मानसूनी अवधि के दौरान देश में 102% बारिश का अनुमान है| देश में मानसूनी अवधि जून से सितंबर के बीच चार माह की रहती है| इस अवधि में होने वाली सामान्य बारिश के मुकाबले इस वर्ष कोई कमी नही होगी बल्कि 5-7% की वृद्धि के साथ मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है| ऐजेंसी ने दावा किया है कि इस पूर्वानुमान में 5 प्रतिशत का प्लस-माइनस भी सम्भव है तो इससे जाहिर है कि मानसून निश्चित तौर पर सामान्य ही रहेगा|
स्काइमेट के निदेशक ने बताया कि शुरुआत अल नीनो के प्रभाव के कारण मानसून थोड़ा कमजोर रह सकता है किंतु बाद में इसकी पूर्ति हो जाएगी| शुरू के महीनों में कम बारिश के बाद बाकी के महीनों में इसकी पूर्ति होने से अल-नीनो का कोई बुरा प्रभाव इस वर्ष देखने को नहीं मिलेगा| स्काइमेट का दावा है कि वर्तमान में अलनीनो का प्रभाव तेजी से समाप्त हो रहा है और ला-नीना की स्थिति बन रही है जिससे देशभर में झमाझम बारिश होगी|
अच्छे मानसून की खबर न केवल किसानों के लिये बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था के लिये उत्साहजनक है|
.
Table of Contents
Toggle
2 thoughts on “झमाझम होगी बारिश…धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ेगा मानसून”