दौसा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा बार पायलट परिवार ने 19 चुनावों में से 7 बार जीत हाँसिल की है जिसमें राजेश पायलट पाँच बार (1984, 1991, 1996, 1998 औऱ 1999), रमा पायलट एक बार ( 2000 ) और सचिन पायलट एक बार ( 2004 ) चुनाव जीते | पायलट परिवार के बाद यहाँ पर सबसे ज्यादा तीन बार पंडित नवलकिशोर शर्मा ( 1968, 1971 औऱ 1980 ) औऱ नाथुसिंह गुर्जर दो बार ( 1977 मे जनता पार्टी और 1989 में BJP के टिकट पर ) चुनाव जीते | दौसा लोकसभा सीट को 2009 के चुनावों से ST के लिए रिज़र्व कर दिया गया है उंसके बाद से हर बार बदलते हुए तीन मीना जाति के नेता इस सीट पर जीते है|
सटीक विश्लेषण किया है जनाब