Result : 400 पार बनाम 240 का परिणाम

BJP’s overconfidence

BJP had already done a clean sweep in big states like Gujarat, Rajasthan, Haryana, Delhi, Gujarat, Chhattisgarh, Bihar and Maharashtra, meaning there was no possibility of their seats increasing here, then on what basis were they giving the slogan of 400 Paar? What basis did they have to increase about 100 seats?
Media and their opposition parties were constantly raising these questions among the public. BJP’s slogan of crossing 400 was definitely their overconfidence which instead of encouraging the ground workers made them indifferent and the message went to the SC-ST class that if BJP comes to power, then their reservation can be removed or even the constitution can be changed. All this caused huge loss to BJP and they could not even get majority on their own, let alone crossing 400.

Ignoring local/popular leaders

The top leadership of BJP was so confident of victory and full of overconfidence that they ignored the popular (mass leaders) and local leaders in many states.
MODI
Ignoring Vasundhara Raje in Rajasthan, Shivraj Singh Chouhan in Madhya Pradesh, suddenly removing Manohar Lal Khattar, reducing Raman Singh’s stature and making him the Speaker of the Assembly, removing Narendra Singh Tomar from central politics, cutting General V.K. Singh’s ticket, removing Nitin Gadkari from the parliamentary board, delay in giving him tickets and giving preference to airy leaders instead of popular leaders in many states sent a wrong message to the public and local workers became indifferent.
In the states where they treated local and popular leaders with disdain, the voting percentage fell and BJP had to face losses. Before Kejriwal gave air to this, there was already a discussion inside that the top leadership of BJP did not like Adityanath Yogi and after the massive victory of over 400 seats in the Lok Sabha, he could be removed from the post of Chief Minister. This rumour, true or false, had a great impact in Uttar Pradesh.

Resentment of different sections

When in power, BJP’s working style is so arrogant and oppressive that they do not want to handle any issue properly, rather instead of talking on the issue, they start a campaign to defame those who raise that issue. Calling the movement of youth and students urban-Naxal, calling farmers terrorist-Khalistanis, calling the movement of women wrestlers politically motivated,
not handling the Maratha reservation movement properly, silence on Manipur violence and not cutting Rupala’s ticket even after derogatory remarks on Kshatriya society are proof of the fact that BJP is not concerned about the resentment of any section. As long as a party is in power, it has the power to defame it, crush it if it wants, but when the time comes, that particular section settles the score for every injustice done to it.

Arbitrary attitude in ticket distribution

When tickets are given ignoring the local public aspirations, the local worker there not only becomes indifferent but also feels insulted. When the central leadership gets the illusion that their candidate will win the election only on the face of their top leadership, then the local workers also decide to show their status in their mind.
BJP raised the issue of fighting the election on the face of Modi everywhere and during this campaign, the local caste equations, the honor and respect of the local leaders were not taken into consideration, due to which BJP had to suffer the consequences by losing its seats.

Hateful and discriminatory statements

During the elections, instead of real issues related to the public, unnecessary hateful and discriminatory statements were made. An attempt was made to spoil the communal harmony in the country.
Ridiculous statements like snatching Mangalsutra, taking away buffaloes and distributing bank money were made. The public wanted to hear something on inflation, unemployment and expansion of basic facilities, but nothing special could be said on these issues.

Dictatorship and efforts to crush the opposition

The opposition was successful in convincing the people of the country that the ruling party of the country is behaving dictatorially with them. Narendra Modi and Amit Shah themselves had given the slogan of Congress-free India.
Scattered leaders of BJP often keep talking about opposition-free country. This slogan of 400 plus was in a way a manifestation of the intention of opposition-free democracy. In this campaign, the government also got a lot of support from the media. The media not only welcomed every effort to defame and crush the opposition wholeheartedly but also supported it wholeheartedly.
Membership of Parliament of leaders like Rahul Gandhi, Sanjay Singh, Raghav Chadha and Mahuva Mitra was cancelled while their only crime was that they asked tough questions to the government. Just before the elections, the bank accounts of Congress were seized and leaders like Hemant Soren-Kejriwal were put in jail. All this sent a message among the people that the government wants to make the country opposition-free.
2024 Lok Sabha elections विपक्ष

Unity of the opposition

Unlike the last two elections, this time the opposition was united as an alliance. Although after Nitish Kumar’s departure, there were clouds of crisis on the alliance, but finally a decent alliance was formed which raised public issues (inflation and unemployment) and exposed the dictatorship of the government in front of the public.
The narrative of the opposition to remove reservation and change the constitution was successful. This narrative caused the most damage to the government and the remaining work was done by the arrogant attitude of the BJP.

*Nadda’s statement on RSS

The top leadership of the BJP was so overconfident about victory that it even denied the need for its parent organization RSS. BJP’s National President J.P. Nadda, while giving a statement, said that now BJP is so capable on its own that it does not need RSS.
RSS must have definitely felt bad with this statement, so the RSS cadre did not work with that much enthusiasm in the elections, which caused loss to the BJP.

400 पार बनाम 240 का परिणाम

देश में जैसे ही लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई वैसे ही BJP ने ‘अबकी बार चार सौ पार’ का नारा जोर शोर से लगाना शुरू कर दिया किन्तु जब परिणाम सामने आया तो उन्हें मात्र 240 सीटें ही मिल पाई|चार सौ पार के नारे औऱ 240 के परिणाम के बीच ऐसा क्या हुआ जिसने BJP के ख्वाब को पूरा नही होने दिया?

BJP का अति-आत्मविश्वास

भाजपा गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली,गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में पहले ही क्लीन स्वीप कर चुकी थी मतलब उनकी यहाँ सीट बढ़ने की कोई सम्भवनएं नही थी फिर ऐसे में वे 400 पार का नारा किस आधार पर दे रहे थे? उनके पास करीब 100 सीट बढ़ाने का क्या आधार था?
इन प्रश्नों को मीडिया और उनकी विपक्षी पार्टियां लगातार जनता के बीच उठा रहे थे| भाजपा का 400 पार का नारा निश्चित तौर पर इनका अति-आत्मविश्वास था जिसने जमीनी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने की बजाय उदासीन कर दिया और SC-ST वर्ग में ये संदेश चला गया कि भाजपा सत्त्ता में आई तो उनका आरक्षण हटा सकती है या संविधान को भी बदला जा सकता है| इस सब का भाजपा को भारी नुकसान हुआ औऱ वे 400 पार तो दूर अपने दम पर बहुमत भी नही जुटा सके|

स्थानीय/लोकप्रिय नेताओं की अनदेखी

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जीत के प्रति इतना आश्वस्त और अति आत्मविश्वास से भरा हुआ था कि उन्होंने कई राज्यों में वहां के लोकप्रिय(मास लीडर) औऱ स्थानीय नेताओं की अनदेखी की| राजस्थान में वसुंधरा राजे की अनदेखी, मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह की विदाई, मनोहरलाल खट्टर को अचानक से हटाना,रमनसिंह के कद को कम कर उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाना,
नरेंद्रसिंह तोमर को केंद्र की राजनीति से बेदखल करना, जनरल वी.के.सिंह का टिकट काटना,नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड से हटाना, उनको टिकट देने में देरी और कई राज्यों में लोकप्रिय नेताओ की बजाय हवाई नेताओं को तवज्जों देने से जनता के बीच में गलत सन्देश गया और स्थानीय कार्यकर्ता उदासीन हो गया| जिन राज्यों में उन्होंने वहां के स्थानीय औऱ लोकप्रिय नेताओ के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया वहाँ-वहाँ मतदान प्रतिशत में गिरावट हुई और भाजपा को नुकसान का सामना करना पड़ा|
केजरीवाल के हवा देने से पूर्व अंदरखाने ये चर्चा पहले से ही थी कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आदित्यनाथ योगी को पसंद नही करता औऱ लोकसभा में 400 पार की प्रचंड जीत के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया जा सकता है| इस सच अथवा झूठ शिगूफे का उत्तरप्रदेश में बहुत प्रभाव पड़ा|

विभिन्न वर्गों की नाराजगी

सत्ता में रहते भाजपा की कार्यशैली इतनी अहंकारपूर्ण औऱ दमन करने वाली रहती है कि वे किसी मुद्दे को ठीक से हैंडल नही करना चाहते बल्कि वे मुद्दे पर बात करने की बजाय उस मुद्दे को उठाने वालों की बदनामी का अभियान चलाना शुरू कर देते है|
नौजवानों और छात्रों के आंदोलन को अर्बन-नक्सल बताना, किसानों को आतंकवादी-खालिस्तानी कहना, महिला पहलवानों के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताना, मराठा आरक्षण आंदोलन को ठीक से हैंडल न करना,मणिपुर हिंसा पर चुप्पी और क्षत्रिय समाज पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद भी रुपाला का टिकट न काटना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा को किसी वर्ग की नाराजगी की कोई चिंता/परवाह नही होती|
जब तक कोई पार्टी सत्ता में है तो उसके पास ताकत होती है वो चाहे उसे बदनाम कर लें,चाहे तो कुचल दें किन्तु समय आने पर वो वर्ग विशेष अपने साथ की गई हर ज्यादती का हिसाब चुकता करता है|

टिकट वितरण में मनमाना रवैया

जब टिकट स्थानीय जन-आकांक्षाओं को नजरअंदाज कर दिए जाते है तो वहाँ का स्थानीय कार्यकर्ता ने केवल उदासीन हो जाता है बल्कि अपमानित भी महसूस करता है| जब केंद्रीय नेतृत्व को ये भ्रम हो जाये कि उनका उम्मीदवार उनके शीर्ष नेतृत्व के चेहरों से ही चुनाव जीत जाएगा तो स्थानीय कार्यकर्ता भी अपने मन में उनकी हैसियत दिखाने की ठान लेता है|
भाजपा ने सभी जगह चुनाव मोदी के चेहरे पर लड़ने की बात बहुत जोर-शोर से उठाई औऱ इस मुहिम के दौरान स्थानीय जातीय समीकरण, स्थानीय नेताओं के मान-सम्मान का खयाल नही किया गया जिसका खामियाजा भाजपा को अपनी सीटें खोकर भुगतना पड़ा|

नफरत से भरी औऱ भेदभावपूर्ण बयानबाज़ी

चुनावो के दौरान जनता से जुड़े असल मुद्दों की बजाय बेवजह के नफरत भरे और भेदभावपूर्ण बयान दिये गए|देश में साम्प्रदायिक सद्भभाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया| मंगलसूत्र छीनने, भैंस ले जाने औऱ बैंक का पैसा बांट दिया जाएगा जैसे वाहियाद बयानबाज़ी हुई| जनता महंगाई,बेरोजगारी और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर कुछ सुनना चाहती थी पर इन मुद्दों पर कोई खास बात नही हो सकी|

तानाशाही औऱ विपक्ष को कुचलने के प्रयास

विपक्ष देश की जनता को ये समझाने में कामयाब रहा कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी उनके साथ तानाशाहीपूर्ण व्यवहार कर रही है| स्वयं नरेन्द्र मोदी औऱ अमित शाह ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था| भाजपा की छिटपुट नेता अक्सर विपक्षमुक्त देश की बात करते ही रहते है|
ये 400 पार का नारा एक प्रकार से विपक्षमुक्त लोकतंत्र की मंशा का ही प्रकटीकरण था| इस मुहिम में सरकार को मीडिया का भी खूब साथ मिला| विपक्ष को बदनाम करने और कुचलने के हर प्रयास का मीडिया ने न केवल दिल खोलकर स्वागत किया बल्कि भरपूर साथ भी दिया|
राहुलगांधी, संजयसिंह, राघव चड्डा और महुवा मित्रा जैसे नेताओं की संसद सदस्यता रद्द कर दी गयी जबकि उनका अपराध बस ये था कि उन्होंने सरकार से कड़े प्रश्न पूछे| चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए गए औऱ हेमंत सोरेन-केजरीवाल जैसे नेताओं को जेल में डाल दिया गया| इस सब से जनता के बीच ये संदेश गया कि सरकार देश को विपक्षमुक्त करना चाहती है|

विपक्ष की एकजुटता

पिछले दो चुनावों से अलग इस बार विपक्ष एक गठबंधन के तौर पर एकजुट था| हालांकि नीतीशकुमार के जाने के बाद गठबंधन पर संकट के बादल थे किंतु अंततः एक ठीकठाक गठबंधन बना जिसने जनता से जुड़े मुद्दों(महंगाई-बेरोजगारी) को उठाकर सरकार की तानाशाही को जनता के बीच रखा|
विपक्ष का आरक्षण हटाने औऱ संविधान बदलने का नैरेटिव सफल रहा| इस नैरेटिव ने सरकार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचाया और रही सही कसर भाजपा के अहंकारपूर्ण रवैए ने पूरी कर दी|

*RSS पर नड्डा का बयान

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जीत के प्रति इतने अति-आत्मविश्वास से पूर्ण था कि उसने अपने मातृ-संगठन RSS की जरूरत से भी इनकार कर दिया| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बयान देते हुए बोला कि अब भाजपा अपने आप मे इतनी सक्षम है कि उसे आरएसएस की आवश्यकता नहीं है|
इस बयान से RSS को निश्चित तौर पर बुरा लगा होगा लिहाजा RSS का कैडर चुनावों में उतने जोश के साथ काम पर नही लगा जिसका नुकसान भाजपा को हुआ

6 thoughts on “Result : 400 पार बनाम 240 का परिणाम”

  1. आपने कुछ हद तक 400 पार न कर पाने का विश्लेषण अच्छा किया…प्रजातंत्र में सत्ता एक दो के बीच निर्णयात्मक नहीं होनी चाहिए बल्कि सत्ताधारियों के सामूहिक निर्णय होने चाहिए अन्यथा वो सत्ताधारी साथी ही तुम्हारी बैंड बजाने लग जायेंगे……और 400 पार के नारे से आप जोश भरना चाह रहे थे लेकिन आपके मतदाताओं व कार्यकर्ताओं में यह नारा जोस भरने की बजाय उन्हें आलसी बना गया…उन्होंने सोचा होगा, कि सत्ता में तो आ ही रहे हैं फिर इतनी मेहनत क्यों करनी…आदि आदि……राजस्थान की राजनीति में जाति विशेष को ही सत्ता व संगठन के शिर्षो पर बिठाकर अन्य समाजों की नजरंदाजी सहित बहुत से कारण रहे जो 400 पार करने में बाधक रहे..

    आपका लेख सराहनीय है

    Reply

Leave a Comment