Table of Contents
Toggleअरविंद केजरीवाल
शराब घोटाले में इक्यावन दिन जेल में रहें अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi पर तीखा औऱ एक रणनीतिक राजनीतिक हमला बोला है| अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि Modi की एक ही रणनीति है जिसका नाम है वन नेशन-वन लीडर जिसके तहत वे किसी भी नेता को राष्ट्रीय स्तर पर उभरते हुए नही देख सकते| इसी नीति के तहत उन्होंने कई राजनेताओं की राजनीति खत्म कर दी और इसमें अब अगला नंबर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का है|

1 thought on “MODI की लिस्ट में अगला नंबर योगी का…” अरविंद केजरीवाल”