Sunrisers Hyderabad Vs Mumbai Indians : tsunami of runs

Table of Contents

राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेले जा रहे मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के मुकाबले में रनों की सुनामी आई जिसमें IPL मुकाबलों के उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड टूट गया|

indian premier league

मुम्बई इंडियंस के खिलाफ सनरराइज़र्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 277 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया जो IPL मुकाबलों में बनाया गया किसी भी टीम का उच्चतम स्कोर है| इससे पूर्व आईपीएल में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है जिसने एक पारी में 263/5 रन का विशाल स्कोर बनाया था।यह वह मैच था जिसमें क्रिस गेल ने विपक्षी टीम को धराशायी कर दिया था और पुणे वॉरियर्स के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सिर्फ 66 गेंदों पर 175 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

आज खेलें जा रहे इस मौजूदा मुकाबले में भी ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा औऱ हेनरिक क्लासेन ने आतिशी अर्धशतक लगाए जिनके दम पर उनकी टीम ने IPL इतिहास का सबसे उच्चतम टीम स्कोर खड़ा कर दिया| उच्चतम स्कोर की इस पारी में हैदराबाद के बल्लेबाजों द्वारा 18 छक्के लगाए गए जिनमें सर्वाधिक 7-7 छक्के अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन द्वारा लगाए गए|अभिषेक ने 23 गेंदों पर 63 रन की विस्फोटक पारी खेली|जबकि सर्वाधिक 80 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाये|

अब इस मुकाबले को जीतने के लिए मुम्बई इंडियंस को इस रिकॉर्ड को तोड़ना होगा जो बहुत मुश्किल लग रहा है किंतु अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर वो भी रिकॉर्ड ही होगा| हालांकि रोहित शर्मा औऱ हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों के दम पर ये करिश्मा कोई बड़ी बात भी नही होगी|

ि ि --.....

1 thought on “Sunrisers Hyderabad Vs Mumbai Indians : tsunami of runs”

Leave a Comment