आज खेलें जा रहे इस मौजूदा मुकाबले में भी ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा औऱ हेनरिक क्लासेन ने आतिशी अर्धशतक लगाए जिनके दम पर उनकी टीम ने IPL इतिहास का सबसे उच्चतम टीम स्कोर खड़ा कर दिया| उच्चतम स्कोर की इस पारी में हैदराबाद के बल्लेबाजों द्वारा 18 छक्के लगाए गए जिनमें सर्वाधिक 7-7 छक्के अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन द्वारा लगाए गए|अभिषेक ने 23 गेंदों पर 63 रन की विस्फोटक पारी खेली|जबकि सर्वाधिक 80 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाये|
1 thought on “Sunrisers Hyderabad Vs Mumbai Indians : tsunami of runs”