ED पर मानसिक दबाव
गौरतलब है कि प्रेमप्रकाश पिछले 18 महीने से जेल है और उन पर ट्रायल भी अभी शुरू नही हुआ | इसी प्रकार मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और हेमंत सोरेन जैसे कई बड़े नेता ED की कार्यवाही के चलते जेलों में बन्द है |
उम्मीद है कोर्ट के इस रुख के बाद लंबे समय से जेलों में बन्द कई विपक्ष के नेताओं को उनके मामलों में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है | ED पर अब ये मानसिक दबाव होगा कि उसे अब गिरफ्तार कर जेल में रखने के वाजिब तर्क कोर्ट के सामने रखने पड़ेंगे |
1 thought on “ED को सुप्रीम फटकार : जेल इज नॉट द रूल”