ED को सुप्रीम फटकार : जेल इज नॉट द रूल

Bail is the Rule, Jail is the Exception.

हेमंत सोरेन के नजदीकी प्रेम प्रकाश के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ED द्वारा लोगों को असीमित समय तक जेल में रखने की प्रवृत्ति पर कड़ी फटकार लगाई|सुप्रीम कोर्ट अपने कई मामलों में ये स्पष्ट कर चुका है कि “Bail is the Rule, Jail is the Exception.” अर्थात आप बिना किसी ठोस वजह के किसी को जेल में नही रख सकते|प्रेम प्रकाश के मामलें में ED ने कोर्ट को बताया की अभियुक्त बाहर रहा तो साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करेगा इस पर कोर्ट ने कहा कि किसी को बिना ट्रायल शुरू हुए असीमित समय तक जेल में नही रख सकते अगर वो साक्ष्यों से छेड़छाड़ करें तो आप पुनः कोर्ट आ सकते हो|

ED पर मानसिक दबाव

गौरतलब है कि प्रेमप्रकाश पिछले 18 महीने से जेल है और उन पर ट्रायल भी अभी शुरू नही हुआ | इसी प्रकार मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और हेमंत सोरेन जैसे कई बड़े नेता ED की कार्यवाही के चलते जेलों में बन्द है |
उम्मीद है कोर्ट के इस रुख के बाद लंबे समय से जेलों में बन्द कई विपक्ष के नेताओं को उनके मामलों में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है | ED पर अब ये मानसिक दबाव होगा कि उसे अब गिरफ्तार कर जेल में रखने के वाजिब तर्क कोर्ट के सामने रखने पड़ेंगे |

1 thought on “ED को सुप्रीम फटकार : जेल इज नॉट द रूल”

Leave a Comment

Exit mobile version