दुनिया में ऐसे बहुत कम भाग्यशाली लोग होंगे जो अपने जीवन का एक साल पूरा करने से पहले सैंकड़ो करोड़ के मालिक बन जाएं|जी हां मै बात कर रहा हूँ देश की नामचीन आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति की| एकाग्र की उम्र अभी महज 4 माह है जबकि उनके दादा(नारायण मूर्ति) ने उनके नाम 240 करोड़ के शेयर ट्रांसफर कर दिए जिससे रोहन मात्र 4 माह की उम्र में 240 करोड़ के मालिक बन गए है| नारायण मूर्ति ने शेयर्स का ट्रांसफर 15 मार्च को किया है|
इस खबर को पढ़कर हर कोई सोचेगा की काश ऐसा दादा हर किसी को मिले| गौरतलब है कि नारायणमूर्ति का परिवार इस मामले में बहुत भाग्यशाली है| अभी हाल ही में नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा नारायणमूर्ति को राज्यसभा में मनोनीत किया गया है जबकि उनकी बेटी अक्षता के पति इंग्लैंड के प्रधानमंत्री है|
1 thought on “Ekagra Rohan Murthy : उम्र 4 माह और 240 करोड़ का मालिक”