Ekagra Rohan Murthy : उम्र 4 माह और 240 करोड़ का मालिक

एकाग्र रोहन मूर्ति

दुनिया में ऐसे बहुत कम भाग्यशाली लोग होंगे जो अपने जीवन का एक साल पूरा करने से पहले सैंकड़ो करोड़ के मालिक बन जाएं|जी हां मै बात कर रहा हूँ देश की नामचीन आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति की| एकाग्र की उम्र अभी महज 4 माह है जबकि उनके दादा(नारायण मूर्ति) ने उनके नाम 240 करोड़ के शेयर ट्रांसफर कर दिए जिससे रोहन मात्र 4 माह की उम्र में 240 करोड़ के मालिक बन गए है| नारायण मूर्ति ने शेयर्स का ट्रांसफर 15 मार्च को किया है|
इस खबर को पढ़कर हर कोई सोचेगा की काश ऐसा दादा हर किसी को मिले| गौरतलब है कि नारायणमूर्ति का परिवार इस मामले में बहुत भाग्यशाली है| अभी हाल ही में नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा नारायणमूर्ति को राज्यसभा में मनोनीत किया गया है जबकि उनकी बेटी अक्षता के पति इंग्लैंड के प्रधानमंत्री है|

1 thought on “Ekagra Rohan Murthy : उम्र 4 माह और 240 करोड़ का मालिक”

Leave a Comment

Exit mobile version