दो बड़ी रैलियां : दो अलग अलग संदेश

Table of Contents

आज दिल्ली के रामलीला मैदान औऱ मेरठ में दो बड़ी चुनावी रैलियों का आयोजन हो रहा है जहां दोनों ही पक्ष-सता पक्ष औऱ विपक्ष-अपना-अपना नैरेटिव सेट करने का प्रयास करेंगे|

दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष की बड़ी रैली आयोजित होगी जिसमें विपक्षी इंडिया गठबंधन के 28 दलों की नेताओं के शिरकत करने की संभावना है जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी,अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं के आने की संभावना है वहीँ मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA के घटक दलों की रैली है जिसमे जयंत चौधरी सहित उत्तरप्रदेश के अन्य सहयोगी दलों के नेता शिरकत करेंगे|

alianza india

दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली की घोषणा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद की गई थी तो जाहिर सी बात है कि इस रैली का मुख्य मुद्दा केजरीवाल सहित विपक्षी नेताओं पर सरकारी एजेंसियों के लगातार वार औऱ कार्यवाही का ही रहना वाला है| इंडिया गठबंधन के नेता देश के सामने इस बात को रखना चाहेंगे कि मौजूदा केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर दुर्भावनावश कार्यवाही कर दमनकारी रवैया अपनाए हुए है| सरकार अपने इस रुख से देश को विपक्षमुक्त करना चाहती है जिससे उसे चुनौती देने वाला कोई शेष न रहें| हाल ही में झारखंड के CM हेमंत सोरेन को भी जेल में डाला गया है और उसके अतिरिक्त लगभग हर राज्य में विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यवाही की गई है जिससे विपक्षी दल भयभीत और डरे हुए है|

इसके उलट मेरठ वाली रैली में प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को ये बात बताना चाहेंगे कि वे भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखते है औऱ जो भ्रष्टाचार करेगा उसे जेल जाना ही होगा| मोदी जनता के साथ एक बहुत अच्छे संवादकर्ता है जो अपनी बात को बहुत प्रभावी ढंग से जनता के बीच रखते है|

narendra modi Adani Ambani

देखना दिलचस्प होगा कि कौन अपनी बात को बेहतर ढंग से रख पाता है और शाम को होने वाली TV डिबेट्स और कल आने वाले अखबारों का मुख्य विषय क्या रहता है? इसके अतिरिक्त देश इन रैलियों के साथ ही चुनावी मोड़ में जा रहा है जिससे गर्मियों में राजनीतिक तापमान का पारा ऊपर जाना तय है|

1 thought on “दो बड़ी रैलियां : दो अलग अलग संदेश”

Leave a Comment