The life values that make life valuable

A human being does not live his/her life at the level of body but at the level of mind and heart. The body has its own laws and principles if we follow those laws and principles, the duration of life is increased, the body becomes healthy, strong and energetic. In the same way, there are some life values of a human being in the world, by following those life values, the life of a human being becomes precious and its fragrance is felt till thousands of years after leaving this world.
As Maharana Pratap yearning for freedom has immortalized him forever, Mother Teresa’s message of humanitarian service and Gandhi’s lessons of non-violent struggle will stay here till the last day of this world. There are other similar life values which make the life of any human being precious and can also lead him towards immortality. There are thousands of example that prove that life becomes valuable by certain life values.
In this present blog, I will discuss about those life values:-

Honest behavior

In my view, the biggest life value of human life is honesty. If a person is accountable to his/her soul, the soul may be guiding force in all the walk of life. Sincerity towards duty leads on such a path on which there is no possibility of accident and a straying. Honesty is the virtue that creates a strong force in the soul and self-confidence within a human being by which a human being can overcome any crisis in the world on its own.
A person who lives dishonestly can never be confident and will not have the self-confidence to overcome the crisis. Such a person will run away /break under pressure at the each and every step. If a person has tens of good qualities but lacks honesty, then he/she will not be able to get respect, nor will anyone be able to trust him while getting respect and trust from people inspires any person to keep on the right path.

Hardworking-nature

To do any work to its best, it is necessary that that work should be done for many times by you with complete dedication. By repeatedly doing a work, a sharpness developes in our personality (the art of doing the work fast and correct) . A person who tries to avoid from hard work,this type of person can never be worth anything. Expertness comes from hardwork and complete dedication. Your expertise in a work depends on how much dedication you have in that work. Without hard work and dedication no one can be an expert of any work.
life values

Priority to humanity

After birth, a human being is divided into many categories of caste-creed and region. When a person does any work, his/her work is affected by these differences. It has an adverse effect on the quality of the work. The quarrels, jealousy and wrong use of knowledge are due to these petty thinking. Imagine, the progress of medical science is restricted to only to those who have discovered these, Will the world be as healthy and happy as it is now when progress is available to all.
Our attitude should always be humanitarian, what is the problem in that? By studying the lifestyle of all the great people of the world, you will find it clear that their work was not for limited people, time and area. When the Wright brothers were thinking of making an aeroplane, were they making it only for their family?
That’s why the level of your thinking should wide and great.
Integrity towards the soul, hardworking nature and the spirit of humanity, these three are such a ‘triveni’ confluence from where the Ganga of virtues can start.

वे जीवन मूल्य जो जीवन को अनमोल बनाते है

इंसान अपना जीवन शरीर के तल पर नहीं बल्कि बुद्धि और हृदय के तल पर जीता है| शरीर के अपने नियम और सिद्धांत है जिनके पालन से जीवन कि अवधि बढ़ती ,शरीर स्वस्थ,ताकतवर और ऊर्जावान बनता है|ठीक उसी प्रकार दुनिया में इंसान के कुछ जीवन मूल्य है जिनके पालन से इंसान का जीवन अनमोल बनता है और उसके इस दुनिया से जाने के हजारों सालों बाद तक उनकी सुगंध महसूस की जाती है|
जैसे महाराणा प्रताप की स्वतंत्रता की चाह उन्हें सदा सदा के लिए अमर कर गयी, मदर टेरेसा की मानव सेवा-भावना और गाँधी की अहिंसात्मक संघर्ष की सीख का संदेश इस दुनिया के अस्तित्व के अंतिम दिन तक रहेगा| इसी प्रकार के अन्य जीवन मूल्य है जो किसी भी इंसान के जीवन को अनमोल बनाते है और उसे अमरत्व की ओर भी ले जा सकते है| जीवन मूल्यों से जीवन के महत्व के बढ़ने की बात और अमरत्व की संभावना के सैंकड़ो उदाहरण हर काल और हर देश के हर क्षेत्र में मिल जाएंगे|
आज के इस ब्लॉग में हम उन्हीं बहुमूल्य जीवन मूल्यों की चर्चा करेंगे:-

ईमानदारीपूर्ण व्यवहार

मेरी नजर में इंसान के जीवन का सबसे बड़ा जीवन मूल्य है ईमानदारी| एक इंसान अपनी आत्मा के प्रति ईमानदारी से जवाबदेह रहे तो बाकी सभी मामलों में स्वतः ही मार्गदर्शन होता चला जाता है| कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से उसे ऐसी राह पर ले जाती है जिस पर किसी फिसलन और हादसे की गुंजाइश लगभग न के बराबर होती है| ईमानदारी एक ऐसा गुण है जो इंसान के अंदर एक मजबूत आत्मविश्वास और आत्मबल पैदा करता है जिसके दम पर वो संसार के किसी भी संकट से पार पा सकता है|
एक बेईमानी से रहने वाला इंसान कभी आत्मविश्वासी नही हो सकता और न उसमें संकटों से जूझने का आत्मबल होगा, वह हर कदम पर दबाव पड़ने पर झुक/टूट जाएगा| एक इंसान में दस अच्छे गुण हो किन्तु वो ईमानदार न हो तो उसे सम्मान नही मिल पायेगा औऱ न कोई उसपर विश्वास कर पायेगा जबकि लोगों से प्राप्त इज्जत और विश्वास किसी भी इंसान को सदमार्ग पर बनाये रखने की प्रेरणा होते है|

 मेहनती स्वभाव

किसी भी काम को उसके बेहतरीन ढंग से करने के लिए जरूरी है कि वो काम आपने ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ बहुत बार किया हो| बार बार किसी काम को करने से इंसान के अंदर अनुभवजन्य शार्पनेस(काम को तेज और सटीक ढंग से करने की कला) आती है| मेहनत से जी चुराने वाला इंसान कभी किसी चीज का एक्सपर्ट नही हो सकता है| किसी भी काम की बारीकियां उस काम मे गहरे उतरने से आती है| किसी काम में आपकी विशेषज्ञता इस बात पर निर्भर करती है कि उस काम में आपका लगाव/समर्पण भाव कितना है|बिना मेहनत के समर्पण और लगाव का स्तर कभी वो नही हो सकता जो किसी एक विशेषज्ञ का होता है|

 इंसानियत को प्राथमिकता

इंसान पैदा होने के बाद इतने खांचों में बंटा रहता है कि वो जब कोई काम करता है तो उसके मूल में धर्म/जाति/लिंग/क्षेत्र और अपने-पराए के भेद होते है| इससे उसकी गुणवत्ता पर विपरीत असर पड़ता है और ये दुनिया इन छोटे डबरों में पड़ने से रुग्ण होती है| ये झग़डे-फसाद,ईर्ष्या और ज्ञान का गलत प्रयोग इन्ही कारणों से होता है| सोचिये चिकित्सा विज्ञान में जो खोजें हुई है वो खोजने वाले के परिवार/जाति-धर्म तक ही सीमित रह जाती तो क्या दुनिया आज उतनी स्वस्थ होती जितनी अब है जब कोई भी खोज और अविष्कार कुछ ही समय मे पूरी दुनिया को लाभान्वित करता है|
हमारा नजरिया हमेशा ऐसा हो कि हमारे काम और सोच से अगर पूरी दुनिया लाभान्वित हो तो हो,उसमें क्या दिक्कत है? इंसान को चाहिए कि वो अपने काम और सोच का पैमाना इंसानियत को माने और उसे अपनी प्राथमिकता पर रखें| दुनिया के सभी महान लोगों की जीवन शैली का अध्ययन कीजिये आपको ये बात स्पष्ट दिखेगी कि उनके काम करने का ढंग एक सीमित दायरे को लेकर नही था| जैसे जब राइट बंधु वायुयान बनाने की सोच रहे थे तब उनके दिमाग में ये बात थी क्या कि वो एक वायुयान बनाएंगे और अपनी जाति-बिरादरी/रिश्तेदारों को उसमें बैठकर घुमाएंगे? इसलिए अपनी सोच का दायरा बड़ा रखें और सम्पूर्ण मानवता का भला हो इस बात को अपने काम और सोच का पैमाना बनाएं|
आत्म के प्रति ईमानदारी-मेहनती स्वभाव और इंसानियत को प्राथमिकता,ये तीन का ऐसा त्रिवेणी संगम है कि फिर यहाँ से गुणों की गंगा की शुरुआत हो सकती है|

12 thoughts on “The life values that make life valuable”

Leave a Comment