IPL में रनों की बारिश
कल रात चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में SRH और RCB के बीच खेले गए T-20 मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से ही रनों की मूसलाधार बारिश हुई जिसमें कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए| इस मैच में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड, एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड औऱ दोनों टीमों द्वारा बनाए गए रनों के योग का रिकॉर्ड टूट गया| अभी कुछ दिनों पहले ही राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेले गए मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के मुकाबले में रनों की सुनामी आई थी जिसमें IPL मुकाबलों के उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड टूटा था|

मुम्बई इंडियंस के खिलाफ सनरराइज़र्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 277 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था जो IPL मुकाबलों में बनाया गया किसी भी टीम का उच्चतम स्कोर था किन्तु आज इसी SRH ने अपने उच्चतम स्कोर को ओर 10 रन ऊपर कर दिया और RCB के साथ खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोते हुए 287 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया|
Table of Contents
Toggleरिकॉर्ड जो ध्वस्त हुए
👉🏻टीम का उच्चतम स्कोर:
SRH ने मुम्बई के खिलाफ बनाये 277 के रिकॉर्ड को 287 रन बनाकर नया कीर्तिमान बनाया|
👉🏻सर्वाधिक छक्के(पारी/मैच)
SRH ने एक पारी में 22 छक्के लगाकर 11 साल पहले RCB द्वारा बनाये पिछले रिकॉर्ड 21 छक्के के रिकॉर्ड को और बेहतर कर दिया इसके अतिरिक्त RCB ने भी 16 छक्के लगाए जिससे किसी भी मैच में लगने वाले कुल 38 छक्के हो गए जो भी एक रिकॉर्ड है|
👉🏻किसी भी मैच में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड
दोनों टीमों ने मिलकर कुल 549 रन बनाए जो किसी भी मैच में बनने वाले सर्वाधिक रनों रिकॉर्ड है इससे पूर्व SRH-MI के मैच में 523 रनों के रिकॉर्ड था|
👉🏻सर्वाधिक 50+ पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
इस मैच में 50+ सात पार्टनरशिप हुई जो भी एक रिकॉर्ड है इससे पूर्व ये 5 पार्टनरशिप का रिकॉर्ड था|
