चौबीस घण्टे में 2000 बार भूकंप
दिन में करीब 2000 बार धरती हिलने की ये घटना इसी वर्ष मार्च के महीने में हुई है | वैज्ञानिकों ने बीते 6 मार्च को कनाडा के समुद्र तट के पास समुद्र में एक दिन में 2000 भूकंप रिकॉर्ड किए थे। समुद्र के अंदर हर घंटे 200 झटके आए। शोधकर्ताओं का मानना है कि समुद्र तल दो हिस्सों में बंट रहा है। इसकी वजह से समुद्र की सतह पर बड़ी हलचल हो रही है।
2 thoughts on “Earthquakes : चौबीस घण्टे में 2000 बार भूकंप”