Earthquakes : चौबीस घण्टे में 2000 बार भूकंप

Table of Contents

Toggle

ये बात बहुत अविश्वसनीय औऱ हैरान करने वाली लग सकती है किंतु ये एक हकीकत घटना है | जी,हा | ऐसी अजीबोगरीब घटना कनाडा के पश्चिमी भाग में प्रशान्त महासागर में स्थित बैंकुवर तट के पास हुई है जहाँ चौबीस घण्टे में करीब 2000 बार धरती हिली | हालांकि ये सभी भूकंप बहुत कम तीव्रता के थे औऱ इनसे कोई जान माल का नुकसान हुआ किन्तु फिर भी इस तरह की प्राकृतिक घटना से भू-वैज्ञानिक अचरज में है और इस घटना के पीछे छिपे कारणों की तलाश में बेचैन है|

चौबीस घण्टे में 2000 बार भूकंप

दिन में करीब 2000 बार धरती हिलने की ये घटना इसी वर्ष मार्च के महीने में हुई है | वैज्ञानिकों ने बीते 6 मार्च को कनाडा के समुद्र तट के पास समुद्र में एक दिन में 2000 भूकंप रिकॉर्ड किए थे। समुद्र के अंदर हर घंटे 200 झटके आए। शोधकर्ताओं का मानना है कि समुद्र तल दो हिस्सों में बंट रहा है। इसकी वजह से समुद्र की सतह पर बड़ी हलचल हो रही है।

गौरतलब है कि प्रशांत महासागर को भूकंपों का घर माना जाता है और देशों में जापान को भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित देश माना जाता है जहां हर दिन धरती 3-4 बार तो हिल ही जाती है किन्तु कनाडा के तट पर इस तरह की घटना जरूर अचरज में डालने वाली है | भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से करीब 19 साल पहले 2005 में भी इस क्षेत्र में इसी तरह की हलचल देखी गयी थी | भू-वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस जगह पृथ्वी के प्लेटों के ऊपर नीचे घर्षण होने के कारण यहाँ भूकंप जैसी घटना बार बार हुई है |

2 thoughts on “Earthquakes : चौबीस घण्टे में 2000 बार भूकंप”

Leave a Comment

Exit mobile version