T20 cricket America : New superpower

The T20 Cricket World Cup-2024 is being jointly hosted by West Indies and America. In the match between Pakistan and America being played in Dallas yesterday, America created a stir in the cricket world by defeating Pakistan.
The special thing about this match was that Pakistan got two opportunities to save its reputation but missed both the opportunities and suffered a crushing defeat in this match.

Brief report of the match

In this cricket match played at Grand Prairie Ground in Dallas, America captain Monak Patel won the toss and invited Pakistan to bat first. Pakistan had a bad start and lost the wicket of Muhammad Rizwan in the second over itself on a score of 9 runs. In the stipulated 20 overs, Pakistan scored 158 runs for the loss of 7 wickets and gave the target of 159 runs to the USA.
Babar Azam contributed 44 runs, Shadab Khan 40 and Shaheen Khan 23 runs in Pakistan’s 158 runs. For the USA, Nostush Kenjige took 3 wickets and Saurabh Netravalkar took 2 wickets.
Chasing the target of 159, the USA team made a very steady start and moving forward with great confidence, without any panic, brought the team to the brink of victory. In front of Pakistan’s tremendous fast bowling, they tied the match by scoring 158 runs for the loss of 3 wickets in the stipulated 20 overs
thanks to Monak Patel’s 50 runs, Andris Goose’s 35 and A. Jones’ 36 runs. This kind of performance was like a defeat for Pakistan, but luck gave them one more chance which they could have capitalized on in the super over.
T20 cricket America team

Excitement of Super Over

Stunned by the strong performance of America, Pakistan bowled first in the Super Over. The Super Over was bowled by Muhammad Aamir from Pakistan’s side in which he conceded 7 extra runs and conceded a total of 18 runs, which gave Pakistan a target of 19 runs. Andris Goose scored 11 runs from America’s side.
For a team like Pakistan, 19 runs were not much in front of a bowling attack like America, but surprisingly Pakistan was able to score only 13 runs in the Super Over after losing one wicket and lost the match by 5 runs. The Super Over was bowled by Saurabh Netravalkar from America’s side.

Meaning of America’s victory

America’s defeat of Pakistan in the match is not a mere coincidence because America defeated Pakistan almost twice in the same match and this victory of America was very reliable and easy. It is a big success to reach the target of 159 with the loss of only 3 wickets in front of a strong fast bowling attack like Pakistan team. After that
it is often not easy for new teams to keep themselves composed in the tension and excitement of the super over, but America has given indications of its strong knock by performing better than Pakistan in every field of the game.

Future of America team

This is the first time when a major international cricket tournament is being played in America. The biggest thing for America is that America itself is also a part of this tournament. The US team is a new team in the cricket world
which has been recognized by ICC only in 2019 and has played only about a dozen T-20 matches. In such a situation, it is a big deal for such a new team to defeat a team that has played about two and a half hundred matches and has been the world champion.
This is America’s second win in the current World Cup, so it is expected that this team can make it to the Super-8 round where it will compete with other strong teams. After America defeated Pakistan team, now all eyes will be on its performance.

टी-20 क्रिकेट का नया सुपरपावर : अमेरिका

वैसे तो अमेरिका को दुनिया का सुपरपावर माना ही जाता है| चाहे बात विज्ञान, व्यापार अथवा सैन्य शक्ति को हो या खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन की,अमेरिका हर जगह अपनी ताकत को प्रदर्शित करने में आगे रहता है|
T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप-2024 के अयोजन की संयुक्त मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका द्वारा की जा रही है| कल डलास में खेले जा रहें पाकिस्तान औऱ अमेरिका के मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया| इस मैच की खास बात ये रही कि पाकिस्तान को अपनी साख बचाने के दो अवसर मिले किन्तु वे दोनों अवसरों को चूक गया और उसे इस मुकाबले में करारी हार मिली|

मैच की संक्षिप्त रिपोर्ट

डलास के ग्रैंड प्रेरिज ग्राउंड में खेले गए इस क्रिकेट मुकाबले में टॉस अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने जीता औऱ पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने मुहम्मद रिजवान का विकेट दूसरे ओवर में ही 9 रन के स्कोर पर खो दिया|
निर्धारित 20 ओवर में पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए और अमेरिका को 159 रन का लक्ष्य दिया| पाकिस्तान के 158 रनों में बाबर आजम ने 44 ,शादाब खान ने 40 और शाहीन खान ने 23 रनों का योगदान दिया| अमेरिका की तरफ से नोस्तुश केंजीगे ने 3 और सौरभ नेत्रावलकर ने 2 विकेट लिए|
159 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की टीम ने एक बहुत सधी हुई शुरुआत की और बहुत आत्मविश्वास से आगे बढ़ते हुए बिना किसी हड़बड़ाहट के टीम को जीत के मुहाने पर पहुँचा दिया| पाकिस्तान की जबरदस्त तेज गेंदबाजी के सामने उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में मोनांक पटेल के 50 रन ,एंड्रिस गूज के 35 औऱ ए. जोन्स के 36 रनों के की बदौलत तीन विकेट पर 158 रन बनाकर मैच को टाई करवा लिया| इस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए हार के समान ही था किन्तु किस्मत ने उन्हें एक मौका और दिया जिसे वे सुपर ओवर में भुना सकते थे|

सुपर ओवर का रोमांच

अमेरिका के दमदार प्रदर्शन से हतप्रभ पाकिस्तान ने सुपर ओवर में पहले गेंदबाजी की| पाकिस्तान की तरफ से सुपर ओवर मुहम्मद आमिर के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने 7 रन अतिरिक्त देते हुए कुल 18 रन खर्च कर दिए जिससे पाकिस्तान को 19 रन का लक्ष्य मिला | अमेरिका की ओर से एंड्रिस गूज ने 11 रन बनाए|
पाकिस्तान जैसी टीम के लिए अमेरिका जैसी गेंदबाजी के सामने 19 रन कोई ज्यादा भी नही थे किंतु आश्चर्यजनक रूप से पाकिस्तान सुपर ओवर में एक विकेट खोकर केवल 13 रन ही बना पाया औऱ मैच को 5 रनों से हार गया| अमेरिका की ओर से सुपर ओवर सौरभ नेत्रावलकर द्वारा किया गया|

अमेरिका की जीत के मायने

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को मैच में हराना महज इत्तेफाक नही है क्योंकि अमेरिका ने पाकिस्तान को एक ही मैच में करीब करीब दो बार हरा दिया और अमेरिका की ये जीत बहुत विश्वसनीय और आसान थी|
पाकिस्तान टीम जैसी मजबूत तेज गेंदबाजी के सामने 159 के लक्ष्य तक मात्र 3 विकेट के नुकसान पर पहुँच जाना एक बड़ी सफलता है उंसके बाद सुपर ओवर के तनाव और रोमांच में अपने आप को संयमित रखना अक्सर नई टीमों के लिए आसान नही होता किन्तु अमेरिका ने खेल के हर क्षेत्र में पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जबरदस्त दस्तक के संकेत दे दिए हैं|

अमेरिका टीम का भविष्य

ये पहला अवसर है जब अमेरिका में क्रिकेट का कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला जा रहा है| अमेरिका के लिए ये सबसे बड़ी बात है कि स्वयं अमेरिका भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा है| अमेरिका की टीम क्रिकेट जगत में एक नई टीम है जिसे 2019 में ही ICC से मान्यता मिली है और उसने अभी करीब दर्जनभर ही T-20 मैच खेले है| ऐसे में एक ऐसी नई टीम द्वारा करीब ढाई सौ मैच खेल चुकी और वर्ल्ड चैंपियन रही टीम को हराना बहुत बड़ी बात है|
मौजदा विश्वकप में अमेरिका की ये दूसरी जीत है ऐसे में उम्मीद है कि ये टीम सुपर-8 दौर में जगह बना सकती है जहां उसका अन्य मजबूत टीमों के साथ मुकाबला होगा| अमेरिका द्वारा पाकिस्तान टीम को हराने के बाद अब उसके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी|

1 thought on “T20 cricket America : New superpower”

Leave a Comment