Chandrababu Naidu 1995-1999 में पहली बार,1999-2004 में दूसरी बार,2014-2019 तीसरी बार और अब 2024 में चौथी बार मुख्यमंत्री के पद पर बैठने जा रहे है| इसी बीच जब वे मुख्यमंत्री नही रहे तो 2004-2009 और 2009-2014 के बीच नेता विपक्ष रहें जिसे भी कैबिनेट स्तर का दर्जा प्राप्त रहता है| इस तरह से वे 30 सालों से राज्य की राजनीति पर पूरी तरह से छाए हुए है|
2 thoughts on “Chandrababu Naidu : भारतीय राजनीति के NO. 1 किंग मेकर”