1 Breaking : क्या WhatsApp भारत छोड़ रहा है?

WhatsApp

भारतीय WhatsApp यूज़र्स के लिए ये एक चौकाने वाली खबर हो सकती है क्योंकि WhatsApp के प्रबंधन ने भारत सरकार द्वारा बनाएं गए IT नियमोँ से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए भारत छोड़ने की धमकी दी है| WhatsApp ने 2021 में देश में लाए गए इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) नियमों को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है और उसी दौरान उन्होंने ये कड़ी चेतावनी दिल्ली हाई-कोर्ट के सामने दी है| WhatsApp ने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर यूज़र्स की प्राइवेसी से कोई समझौता स्वीकार नही करेगा अगर सरकार या कोर्ट उन्हें इस विषय में बाध्य करने का प्रयास करेंगे तो वह अपनी सेवा भारत में बन्द कर देंगे|
WhatsApp ने यूज़र्स की प्राइवेसी के लिए End-to-End Encryption पॉलिसी को लागू किया हुआ है|
WhatsApp भारत छोड़ रहा है?

क्या है End-to-End Encryption पॉलिसी?

WhatsApp में मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं जिसका मतलब होता है कि भेजे गए मैसेज की जानकारी सिर्फ भेजने वाले और उसे पाने वाले के पास ही होती है| कंपनी ने कहा है कि अगर उसे एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो वह भारत में अपना काम बंद कर देगी और यहां से चली जाएगी| एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक बड़ी सुरक्षा प्रणाली है जो कि हमारी चैट को सुरक्षित रखती है| आसान शब्दों में कहें तो End-to-End Encryption का सीधा मतलब है कि चैट पर भेजे जाने वाला मैसेज सिर्फ भेजने वाला और रिसीव करने वाला ही पढ़ सकता है| इसके अलावा इस मैसेज को खुद WhatsApp भी नहीं देख सकता| एंड टू एंड एन्क्रिप्शन में WhatsApp पर भेजे गए सभी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और अन्य चीजें सेफ रहती हैं| इसे आमतौर पर गणितीय एल्गोरिदम और क्रिप्टोग्राफिक कुंजी यूज करके लागू किया जाता है|

कोर्ट में क्या है मामला?

WhatsApp और इसकी मूल कंपनी मेटा ने 2021 में देश में लाए गए इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) नियमों को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है| हाईकोर्ट में 25 अप्रैल को दोनों की याचिकाओं पर सुनवाई हुई| आईटी नियमों में कहा गया है कि सोशल मीडिया मैसेजिंग कंपनियों के लिए किसी चैट का पता लगाने और मैसेज को सबसे पहले क्रिएट करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए प्रावधान करना जरूरी होगा इस पर WhatsApp ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा करने से यूज़र्स की प्राइवेसी भंग होगी जिसके लिये हम तैयार नही है|

लोगों का विश्वास तोडने से बेहतर है देश छोड़ना

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की तरफ से पेश वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में ये दलील रखी है कि कि लोग WhatsApp का इस्तेमाल इसकी प्राइवेसी की खूबी के लिए करते हैं| वे जानते हैं कि इस पर भेजे जाने वाले मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं| कंपनी की तरफ से आगे कहा गया कि एक प्लेटफॉर्म के तौर पर हम कह रहे हैं कि अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा जाता है तो हम यहां से चले जाएंगे किन्तु यूज़र्स की प्राइवेसी पर कोई समझौता नही करेंगे|

आगे क्या है संभावना?

प्रश्न ये है कि आखिर सरकार ऐसा क्यों चाहती है कि लोगों द्वारा की गईं चैट का रिकॉर्ड रखा जाए? सरकार के अपने तर्क है किंतु निजता की रक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है| अब देखना ये है कि इस विषय मे सरकार की ओर से कोई लचीलापन दिखाया जाता है या WhatsApp सरकार की बात मान लेता है| अगर दोनों ही अपने अपने पक्ष पर अडिग रहते है तो इसके सबसे बड़े लूज़र WhatsApp के यूजर होंगे|

क्या असर होगा?

देश में व्हाट्सएप के करोड़ो यूजर है अगर सरकार और व्हाट्सएप कंपनी में तनातनी बनी रहती है तो उन पर इसका असर पड़ेगा| व्हाट्सएप सरकार या कोर्ट के दबाव में यूज़र्स की प्राइवेसी पर समझौता करता है तो यूज़र्स की प्राइवेसी खतरे में होगी जिसका भी प्रतिकूल असर इसके यूज़र्स की संख्या पर पड़ेगा| दूसरी तरफ व्हाट्सएप अगर अपनी जिद्द पर अड़ा रहता है और सरकार के आदेशों की पालना से इनकार करते हुए अपनी सुविधा को बन्द कर देता है तो इससे व्हाट्सएप यूज़र्स को बहुत बड़ा धक्का लगेगा|
कानून की शर्तों को मानने या न मानने,इन दोनों स्थितियों में ही व्हाट्सएप यूज़र्स को नुकसान होने की संभावना है| ऐसे में यूज़र्स व्हाट्सएप के किसी दूसरे विकल्प की ओर रुख कर सकते हैं| अब देखना दिलचस्प होगा कि इस रस्साकशी का क्या परिणाम निकलता है?

5 thoughts on “1 Breaking : क्या WhatsApp भारत छोड़ रहा है?”

  1. Hi there,

    I have reviewed your domain in MOZ and have observed that you may benefit from an increase in authority.

    Our solution guarantees you a high-quality domain authority score within a period of three months. This will increase your organic visibility and strengthen your website authority, thus making it stronger against Google updates.

    Check out our deals for more details.
    https://www.monkeydigital.co/domain-authority-plan/

    NEW: Ahrefs Domain Rating
    https://www.monkeydigital.co/ahrefs-seo/

    Thanks and regards
    Mike Enderson

    Reply
  2. Howdy-doody! soulofinsight.com

    Did you know that it is possible to send appeal perfectly lawfully and wholly? We make available a new, legal way of sending requests through contact forms.
    Messages sent via Communication Forms are least likely to be flagged as spam, since they are viewed as highly significant.
    Come and sample our service without any cost!
    We guarantee you up to 50,000 messages.

    The cost of sending one million messages is $59.

    This letter is automatically generated.
    Please use the contact details below to get in touch with us.

    Contact us.
    Telegram – https://t.me/FeedbackFormEU
    Skype live:feedbackform2019
    WhatsApp +375259112693
    WhatsApp https://wa.me/+375259112693

    We only use chat for communication.

    Reply

Leave a Comment