आज रात 8 बजे चेन्नई के चेपाक स्टेडियम से IPL के 17वें संस्करण में छक्के-चौकों की धूम शुरू हो जायेगी| IPL के इस बर्ष के संस्करण का पहला मैच CSK औऱ RCB के बीच खेला जाएगा|
आज से शुरु हो रहा T-20 का रोमांच 26 मई को अपने चरम पर होगा| पिछले IPL संस्करणों में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना दमख़म दिखाते हुए अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई थी तो ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार भी कई नए सितारों की जगमगाहट देखने को मिलेगी| मौजूदा IPL में कुल 10 टीमें भाग ले रही है जिनमें सैंकड़ो विदेशी खिलाड़ी भी अपने खेल का कौशल दिखाएंगे| किसी भी टीम के प्लेइंग इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है|
आज के मैच में खेल रही CSK ने सबसे ज्यादा 5 बार इस खिताब को जीता है जिसकी कप्तानी महेंद्रसिंह धोनी के हाथ में रहा करती थी किन्तु इस बार धोनी ने IPL के शुरुआत में ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और अब टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के पास है|
ilaçlı petek temizliği fiyatları Tıkanıklık açma hizmetlerinin Üsküdar’de uygun fiyatlarla sunulması önemlidir. Böylece herkes kaliteli hizmeti erişebilir. https://mohotango.com/uskudar-su-kacak-tespiti/