Table of Contents
Toggle2024 Lok Sabha elections औऱ सम्भावित परिणाम
2024 Lok Sabha elections
देश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक 7 चरणों में हुए इस लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो चुके है औऱ अंतिम सातवां चरण 1 जून को होगा| अब देश की लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि इन लोकसभा चुनावों के परिणाम क्या रहेंगे? मौजूदा सत्ताधारी गठबंधन NDA ने चुनाव पूर्व चार सौ पार का नारा दिया था वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ने वापसी का दावा किया था|
पिछले ट्रेंड
2004 और 2009 में UPA गठबंधन की सरकार थी जिसके खिलाफ बाबा रामदेव और अन्ना हज़ारे ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जबरदस्त आन्दोलन किया था जिसका परिणाम ये हुआ कि BJP की राह आसान हो गयी थी|
2014 का चुनाव
2014 में भ्रष्टाचार और महंगाई को प्रमुख मुद्दा बनाकर नरेंद्र मोदी ने BJP को अपने दम पर बहुमत लाकर वापसी करवा दी| ये एक प्रकार से मोदी की लहर का चुनाव था| जिसमें अच्छे दिनों का वादा,भ्रष्टाचार पर लगाम,15 लाख प्रति व्यक्ति को मिलने का शोर और महंगाई पर नियंत्रण के दावों में जनता ने यकीन कर लिया|
2019 का चुनाव
2019 के चुनावों से ठीक पहले पुलवामा में हुआ आतंकी हमला औऱ उसके जवाब में की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक ने देश मे जबरदस्त राष्ट्रवाद का ज्वार पैदा कर दिया था| घर में घुसकर मारने के नैरेटिव के सामने विपक्ष बुरी तरह से पस्त हो गया औऱ BJP को 2014 से ज्यादा सीटें मिली|

1 thought on “2024 Lok Sabha elections : लोकसभा चुनाव और संभावित परिणाम”