सुप्रीम कोर्ट से बोले बाबा रामदेव : “हमें माफ कर दो”

“झूठे औऱ भ्रामक” विज्ञापन मामले पर पतंजलि आयुर्वेद और बाबा रामदेव  के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफ़ी मांग ली है|
इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद औऱ बाबा रामदेव को विज्ञापनों में अतिश्योक्तिपूर्ण और बढ़ा-चढ़ाकर दावे नही करने की हिदायत दी थी किन्तु उसके बाद भी पतंजली संस्थान द्वारा इस तरह के दावे किए जा रहे थे जिन्हें कोर्ट ने अपने आदेश की अवमानना माना|इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा पतंजलि को अवमानना का नोटिस जारी किया गया था जिसका भी जवाब उनकी और से नही दिया गया इस पर नाराज कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए बाबा रामदेव को 2 अप्रैल के दिन कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश जारी कर दिए|कोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए अब पतंजलि और आचार्य बालकृष्ण ने बिना शर्त माफी मांगते हुए इस तरह के विज्ञापन और दावे न करने का भरोसा दिया है|
बाबा रामदेव और बालकृष्ण
गौरतलब है कि विज्ञापन मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की 2 सदस्यीय बेंच द्वारा की जा रही थी जिसमें जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्ला शामिल थे|बाबा रामदेव और पतंजली के लिए इस तरह का आदेश एक धक्के की तरह है जिसका प्रभाव उनके उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिकूल तरीके से पड़ सकता है|

1 thought on “सुप्रीम कोर्ट से बोले बाबा रामदेव : “हमें माफ कर दो””

Leave a Comment