राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें है जिनपर पिछले दो बार से भाजपा क्लीन स्वीप कर रही है| वहीं काँग्रेस लगातार प्रयासरत है कि वो इस क्रम को तोड़े और भाजपा को तीसरी बार क्लीन स्वीप करने से रोके| भाजपा ने जहां अपने कई उम्मीदवार बदल कर एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर को साधने का प्रयास किया है वहीं काँग्रेस ने भी CPI(M) औऱ हनुमान बेनीवाल के लिए सीटें छोड़कर गठबंधन का दांव चला है| बांसवाड़ा सीट पर भी काँग्रेस BAP से तालमेल करना चाहती थी पर बात बनी नही फिर भी वहाँ काँग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल नही कर पाया तो इसे काँग्रेस का BAP को फ़्रेंडली वाक-ओवर माना जा सकता है
3 thoughts on “राजस्थान में तय लोकसभा का रण…”